रबर को ठंडे पानी से धोएं-अगर आपके कुकर की रबर ढीली हो गई है तो इसे ढक्कन से उतारकर तुरंत ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके कुकर की रबर थोड़ी टाइट हो जाएंगी और आसानी से कुकर में प्रेशर बनने लगेगा.
रबर को फ्रिज में रख दें-कई बार ऐसा होता है कि कुकर का रबर इतना ढीला हो जाता है कि वह ढक्कन से खुद उतरने लगती है. ऐसे में इसे फेके नहीं. आप रबर को ढक्कन से निकालकर अपने फ्रिजर में रख दें. 10 मिनट बाद इसे दोबारा कुकर के ढक्कन पर लगाएं. ऐसा करने से आपकी पुरानी ढीली रबर एक बार फिर नई जैसी रबर की तरह टाइट हो जाएगी.
आटे का करें इस्तेमाल-अगर आपके कुकर के ढक्कन की रबर भी ढीली हो गई है तो आंटे की लोई लेकर उसे कुकर के ढक्कन के चारों तरफ लगाकर उसका ढक्कन बंद कर दें ख्याल रखें ऐसा करने पर आपको प्रेशर बनने तक कुकर के ढक्कन को पकड़कर रखना होगा. जी हां क्योंकि ये उपाय कुछ देर के लिए ही कारगर होगा. तो इस तरह से आप भी इन ट्रिक को अपनाकर अपने कुकर की ढीली हुई रबर को फिर से नया जैसा बना सकते हैं.
Posted By :
Varu bansal
()
2021-08-19 16:02
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment