पालक ऑयली और ड्राई दोनों प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक है। इसमें मौजूद विटामिन K और फोलेट डार्क सर्कल, मुंहासे और त्वचा संबंधी अन्य समस्याओं को दूर करके त्वचा की रंगत निखारने में मदद करते हैं।
ऑयली स्किन वाले लोगों को आमतौर पर मुहांसों की समस्या हो जाती है। मुहांसों का मुख्य कारण त्वचा से निकलने वाला अतिरिक्त तेल और गंदगी होता है। पालक में पाए जाने वाले उत्कृष्ट गुण त्वचा को तेल और गंदगी से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं और त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने हैं साथ ही मुहांसों की समस्या को कम करते हैं ।
पालक में मौजूद विटामिन बी सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा को बचाने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण त्वचा को समय से पहले बूढ़ा नज़र आने से बचाते हैं।
Posted By :
Varu bansal
()
2021-01-24 09:36
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment