इन टिप्स को फॉलो कर रखें आलू और प्याज को अंकुरित होने से दूर:
- आलूओं को कागज के लिफाफे में रखें.
- इन्हें अंधेरे और ठंडी जगह पर ही रखें.
- अगर आलू पर ऊपर से नमी है यानी भीगा हुआ है तो अच्छे से पोंछ लें.
- आप आलुओं को एक सूती कपड़े के बैग में भी रख सकते हैं.
- गरम जगह पर आलू और प्याज स्टोर करने से ये अंकुरित होने लगते हैं.
- प्याज को हवादार जगह पर ही रखें जिससे इनमें फफूंदी न लगे.
-आलू और प्याज दोनों को बाकी की सब्जियों और फलों की टोकरी से दूर ही रखना चाहिए.
- आलू और प्याज दोनों को आपस में भी न रखें.
Posted By :
Varu bansal
()
2021-07-05 17:20
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
ashish: Bhut Khoob
Write Your Comment