1- अंडा उबालने के लिए सबसे पहले किसी पैन में पानी गर्म होने के लिए रख दें.
2- ध्यान रखें कि अंडा उबालते वक्त उतना ही पानी डालें, जितने में अंडे डूब जाएं.
3- ध्यान रखें कि अंडे को किसी बड़े बर्तन में ही उबालें, ताकि वह आपस में टकराये नहीं.
4- जब पानी उबलने लगे तो उसमें धीरे-धीरे अंडे डाल दें.
5- अंडा उबालते वक्त गैस की फ्लेम को हमेसा मीडियम ही रखें.
6- अब इस पानी में आधा चम्मच नमक डाल दें.
7- करीब 15 मिनट तक अंडे उबलने के बाद गैस बंद कर दे.
8- अब अंडा को गर्म पानी से निकालकर ठंडे पानी में डाल दें.
9- करीब 10 मिनट बाद ठंडे पानी से अंडे को निकालकर छीलें.
10- इससे अंडे का छिलका आसानी से निकल जाएगा और छीलने में भी आसानी होगी.
जब भी अंडा उबालें आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें. अच्छी तरह से उबले अंडे की पहचान है कि अंडे का बीच का हिस्सा चमकदार होना चाहिए. अंडे के बीच वाले हिस्से के आसपास हरा रंग नजर नहीं आना चाहिए. अगर ऐसा नज़र आ रहा है तो समझिए कि अंडे जरूरत से ज्यादा उबल गए हैं.
Posted By :
Varu bansal
()
2021-07-17 17:03
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment