चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट मौजूद होता है जिससे चींटियां चॉक के आस-पास नहीं भटकतीं है। जहां से भी चींटियां आती हैं या जहां पर चींटियां दिखती है वहां पर चॉक पाउडर डाल दें। आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।
चौखट पर या चींटियों के रास्ते पर नमक छिड़कें फिर आपको फर्क दिखने लगेगा।
चींटियों को काली मिर्च जैसे मसाले बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं, इसलिए जहां भी चींटियां दिखें, वहां काली मिर्च पाउडर डाल दें इसे चीटियां दूर भागती हैं।
नींबू की गंध की वजह से चींटियां दूर भागती हैं। जहां से भी चींटियां दिखें वहां नींबू का रस या छिलके डाल दें। आप पोंछा लगाते समय भी उसमें नींबू का रस मिला सकते हैं। इससे चींटियां नहीं आएंगी।
विनेगर सभी घरेलू उपचारों का राजा है और ये आसानी से हर घर पर हर में मिल जाता है। विनेगर और पानी को मिलाएं और अपने किचन काउंटर-टॉप्स, अलमारी और उन जगहों को डाल दे जहां आप चींटियां दिख रही हो। चींटियां विनेगर की स्मेल से नफरत करती हैं।
जहां भी चींटियां नजर आती हो वहां पर लौंग के साथ दालचीनी रखने से वे भाग जाती हैं। इनकी गंध उन्हें पसंद नहीं आती।
Posted By :
Varu bansal
()
2021-07-22 15:54
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment