डालीगंज का ऐतिहासिक कतकी-बुड़क्की मेले की शुरुआत सात नवंबर से होगी। कई जिलों से व्यापारी और शिल्पकार इस मेले में आएंगे। मेले में खुर्जा की क्राकरी, चाय के सेट, मग, कप, प्लेट, अचार जार, सर्विंग प्लेट, ग्लास और टंबलर, कटलरी, डिनर सेट और मूसल सेट आदि जैसे विभिन्न प्रकार के सामान लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए विशाल पहियों से लेकर छोटे-छोटे मीरा-गो-राउंड, बैलून शूटिंग, टास रिंग और कार की सवारी, आदी लगे हुए हैं। लोग जो़रों-शोरों से खरीदारी करते हुए नज़र आएंगे। मकर संक्रांति तक मेला चलता है।
Posted By :
Varu bansal
()
2022-11-07 15:33
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment