विदेशों में चंद्र ग्रहण शुरू, भारत में इतने बजे से शुरू होगा ग्रहण
विदेश में खास तौर पर पेसिफिक क्षेत्रों में चंद्र ग्रहण शुरू हो चुका है। यह आंशिक चंद्र ग्रहण दोपहर करीब 2 बजकर 38 मिनट से दिखाई देने लगा है। फिर इसके बाद 03 बजकर 46 मिनट से शाम 5 बजकर 11 मिनट तक पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। भारत में ग्रहण करीब 4 बजकर 23 मिनट के शुरू होगा जो अरुणाचल प्रदेश में सबसे पहले दिखाई देगा और फिर देश के बाकी जगहों पर आंशिक ग्रहण होगा।, चंद्र ग्रहण शुरू सूतक जारी ग्रहण की शुरुआत- दोपहर 02:39 मिनट से भारत में ग्रहण- 4:23 से 6:19 तक
देश में चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण : कोलकाता, कोहिमा, पटना, पुरी, रांची और ईटानगर आंशिक ग्रहण : शेष भारत में आंशिक चंद्र ग्रहण --------------------------------------------------------------------------------------
ग्रहण स्पर्श आरंभ- 08 नवंबर, दोपहर 02 बजकर 39 मिनट पर खग्रास आरंभ- दोपहर 03 बजकर 46 मिनट ग्रहण मध्य- दोपहर 04 बजकर 29 मिनट पर खग्रास समाप्त- शाम 05 बजकर 12 मिनट पर ग्रहण मोक्ष समाप्त- शाम 06 बजकर 19 मिनट पर --------------------------------------------------------------------------------------- शहर कब से शुरू शहर कब से शुरू दिल्ली 5.28 नोएडा 5.30 अमृतसर 5.32 लखनऊ 5.16 भोपाल 5.36 लुधियाना 5.34 जयपुर 5.37 शिमला 5.20 मुंबई 6.01 कोलकाता 4.52 रायपुर 5.21 पटना 5.00 इंदौर 5.43 देहरादून 5.22 उदयपुर 5.49 गांधीनगर 5.55
Comments...
Write Your Comment