पांच महीने बाद यूपी में पीक पर कोरोना:24 घंटे में 118 केस मिले, सबसे ज्यादा 25 पॉजिटिव केस लखनऊ में, एक्टिव केस 473 हुए
यूपी में कोरोना बेकाबू हो चुका है। पांच महीने बाद कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा 118 केस बुधवार को सामने आए। इससे पहले 28 जुलाई को संक्रमण के 89 मामले सामने आए थे। संक्रमण के सबसे ज्यादा 25 मामले लखनऊ में मिले हैं। वहीं, गौतमबुद्ध नगर में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा गाजियाबाद में 13 और मुरादाबाद में 11 मामले सामने आए हैं।
इससे पहले मंगलवार को 80 और सोमवार को कोरोना के 40 मामले मिले थे। इस दौरान दो लाख 548 सैंपल की जांच की गई है। रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या महज 36 रही। इसी के साथ प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 473 तक पहुंच गई है। यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में दो लाख 548 सैंपल की जांच की गई।
एक ही दिन में मिले 118 कोरोना संक्रमित
जांचे गए सैंपल में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच 36 लोग रिकवर भी हुए हैं। अमित मोहन ने दावा किया कि अब तक प्रदेश में नौ करोड़ 25 लाख 44 हजार 963 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 473 है।
Comments...
Write Your Comment