सामग्री :
6 कच्चे केले
1 कप तेल
सेंधा नमक स्वा दानुसार
काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार चाट मसाला
विधि :
सबसे पहले कच्चे केले छील लें।
एक बॉउल में ठंडा पानी डालें और उसमें नमक मिलाएं।
अब उसमें छीले हुए केले 10-12 मिनट तक रख दें।
इसके बाद चिप्स कटर से केले काट लें।
कटे हुए इन टुकड़ों को पेपर या कपड़े पर 10 मिनट के लिए फैला कर छोड़ दें।
जब पानी सूख जाए तो इन्हें अलग रख दें।
कड़ाही में तेल गर्म करें और केले के चिप्स को हल्काे लाल होने तक फ्राई कर लें।
इसके बाद चिप्स पर काली मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला छिड़ककर मिला लें।
Posted By :
Varu bansal
()
2021-01-30 09:24
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment