यहां नए लखनऊ की बात करें तो मरीन ड्राइव, अंबेडकर पार्क और जनेश्वर मिश्र पार्क में बारिश के दौरान घूमने का और मजा आता है। जबकि पुराने लखनऊ में भी बड़ा इमामबाड़ा, नौका विहार, रूमी गेट, क्लाक टावर जैसी कई जगहें हें जहां आप बारिश में जी भर कर इंज्वाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आप बारिश में जाकर आराम से घूम सकते हैं।
अगर आपको बारिश में घूमना है तो लखनऊ का गोमती नदी नौका विहार बेस्ट है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यहां आप नांव की सवारी कर एक बेहतरीन पल को जी पाएंगे।
मंबई के जैसा लखनऊ में भी एक मरीन ड्राइव है। यहां वैसे तो रोजाना शाम को भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जमा होती है लेकिन बारिश में यहां घूमना एक सुखद अनुभव का एहसास कराता है। रात में यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है।
नए लखनऊ में बसा जनेश्वर मिश्र पार्क एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां आप आम दिनों के मुकाबले बारिश में और मजा ले सकते हैं। बारिश में यहां की हरियाली और झील आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। बता दें अगर आप बारिश में प्री वेडिंग शूट कराना चाह रहे हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है।
नए लखनऊ में बसा जनेश्वर मिश्र पार्क एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां आप आम दिनों के मुकाबले बारिश में और मजा ले सकते हैं। बारिश में यहां की हरियाली और झील आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। बता दें अगर आप बारिश में प्री वेडिंग शूट कराना चाह रहे हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है।
वैसे तो रोजाना ही भारी संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं। लेकिन बारिश में यहां घूमना आपको जन्नत का एहसास कराएगा। अगर आप बारिश में आएंगे तो पूरी जिंदगी इस यादगार पल को भूल नही पाएंगे। बता दें यह लखनऊ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। इसके आसपास आप रूमी गेट, छोटा इमामबाड़ा और क्लाक टावर भी बारिश में घूमा जा सकता है।
गुलाबी पत्थरों से बना यह पार्क बेहद ही खूबसूरत है। बारिश में इस पार्क की खूबसूरती में और चार चांद लग जाते हैं। यहां सैकड़ों हाथियों की प्रतिमाएं पर्यटकों को बहुत लुभाती हैं। अगर आप बारिश में शांत माहौल में घूमना चाहते हैं तो अंबेडकर पार्क बेस्ट आप्शन है। यहां आकर आप बारिश को इंज्वाय भी कर सकेंगे और आपको गुड फील भी होगा।
Posted By :
Varu bansal
()
2022-07-06 10:35
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment