बताया जा रहा है कि इस आईपॉड में आईफोन 12 सीरीज की तर्ज पर स्क्वायर एडज वाला फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें Touch ID बटन भी नहीं होगा. यानी ये साफ है कि इसमें यूजर्स को Face ID का सपोर्ट मिलेगा. फेमस टेक वेबसाइट MacRumors के स्टीव मोसेर ने अपने एक ट्वीट में इस बात का खुलासा किया है. स्टीव ने Apple Tomorrow की मदद से इस आईपॉड की कुछ रेंडर तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें इस आईपॉड के 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, रेड, पर्पल और ब्लू देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा आईपॉड में पीछे की तरफ कैमरे दिए जाने की चर्चा भी तेज हो गई है.
हम आपको दोबारा बता दें कि ये सिर्फ रेंडर तस्वीरें हैं, फाइनल डिजाइन नहीं है. साथ ही फिलहाल इसके बारे में बेहद कम डिटेल्स ही मिल पाई हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि नए आईपॉड टच की ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जाए. बता दें कि आखिरी बार कंपनी ने iPod Touch को साल 2019 में लॉन्च किया था. अगर वर्तमान आईपॉड के टच डिजाइन की बात की जाए तो ये iPhone SE 2020 की तरह है. इसमें 4 इंच का डिस्प्ले है. 64 जीबी के बेस मॉडल वाले आईपॉड टच की कीमत 18,900 रुपये है.
Posted By :
Varu bansal
()
2021-05-24 08:42
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment