राम मंदिर कार्यशाला में रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं. जबसे मंदिर का शिलान्यास हुआ है, तबसे उनकी आस बढ़ गई है कि अब रामलला का मंदिर के काम में तेजी आएगी. कारसेवकपुरम में पत्थरों की सफाई का काम तेजी पर है. पत्थरों को साफ करके राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचाया जा रहा है.
भव्य राम मंदिर की नींव 44 परतों में बनाई जानी है, जिसमें से 25 परतें पूरी हो चुकी हैं. मंदिर निर्माण के साथ ही अब रामलला को अन्य सुविधाएं देने की भी तैयारी की जा रही है
अयोध्या के साधु संत मंदिर निर्माण की प्रगति देखकर गदगद हैं. उनका बरसों पुराना सपना पूरा जो हो रहा है. अयोध्या में राम मंदिर की प्रगति का काम खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में चल रहा है. योगी खुद रामभक्त हैं, उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ तो राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए थे.
अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास की पहली सालगिरह को खास बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रशासन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आने का कार्यक्रम है. इस वजह से भी योगी की अयोध्या यात्रा बेहद अहम है.
Posted By :
Varu bansal
()
2021-08-05 15:55
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment