ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में बृहस्पतिवार देर रात आग लगने से अफरातफरी मच गई। कमरे से धुआं उठता देख तीमारदार मरीजों को वहां से हटाने लगे। कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में कूलर समेत अन्य उपकरण जल गए। सबसे बड़ी बात यह है कि फिजियोथेरेपी यूनिट करीब चार साल पहले ही बनकर तैयार हुई है। नई यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने पर वॉयरिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। टीबी हॉस्पिटल की फिजियोथेरेपी यूनिट में रात करीब 12 बजे कई कमरों में धुआं भरने लगा तो मरीजों के तीमारदार घबरा गए। आननफानन कर्मचारी यूनिट पहुंचे और ताला खोलकर देखा तो कूलर समेत कई उपकरण जल रहे थे। कर्मचारियों ने फायर उपकरणों से आग पर काबू पा लिया। हादसे में यूनिट पूरी तरह से काली पड़ गई थी। शुक्रवार को फिजियोथेरेपी यूनिट पहुंचे मरीजों को लौटना पड़ा। सीएमएस डॉ. आनंद बोध ने बताया यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। सिर्फ कूलर जला था, बाकी उपकरण सुरक्षित हैं। मरीजों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। यूनिट से वार्ड की दूरी काफी अधिक है।
Comments...
Write Your Comment