एंबुलेंस चालकों की मनमानी उगाही की शिकायत तीमारदार अब सीधे यूपी पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर के साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर 9454405155 (ट्रैफिक कंट्रोल रूम) पर कर सकेंगे। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर थाना पुलिस, मोबाइल बाइक, पीआरवी को मौके पर भेजा जाएगा। चूंकि मरीज को पहले अस्पताल पहुंचाना प्राथमिकता होगी। इस लिए पुलिस टीम मौके पर जाकर पहले चालक को समझाएगी और अधिक रुपये न वसूलने की बात कहते हुए अल्टीमेटम देगी। अगर चालक फिर भी नहीं सुधरा तो टीम पहले नगर निगम, आरटीओ विभाग और ट्रैफिक पुलिस से बात करके गाड़ी की व्यवस्था कराएगी। मरीज को अस्पताल भेजने के बाद एंबुलेंस चालक पर एक्शन होगा। चालक का डीएल जब्त कर उसके निस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद गाड़ी को सीज कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
डीसीपी ट्रैफिक एवं नोडल ख्याति गर्ग के मुताबिक, एंबुलेंस चालकों ने अब अगर तय दरों से अधिक किराए की वसूली तीमारदारों से की तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पहले अल्टीमेटम दिया जाएगा। अगर सुधरे नहीं तो चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही करके एंबुलेंस सीज कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Posted By :
Varu bansal
()
2021-05-12 14:16
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment