लखनऊ विश्वविद्यालय: पीजी के छह विषयों की मेरिट सूची और अलॉटमेंट जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को पीजी प्रवेश परीक्षा के आधार पर छह विषयों की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी कर दी है। साथ ही मेरिट के आधार पर सीटों का आवंटन भी कर दिया है। मेरिट सूची विवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर पीजी प्रोग्राम में दी गई है। छात्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। विवि के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेरिट के अनुसार सीट आवंटन छात्रों को उनके लॉगइन पर बुधवार को 12 बजे के बाद उपलब्ध होगा। जिस रैंक तक के छात्रों का अलॉटमेंट हुआ है उसकी रैंक कट-ऑफ वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। जिन छह विषयों की मेरिट सूची और अलॉटमेंट जारी हुआ है उनमें सोशल वर्क, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ, साइकोलॉजी और मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (कम्यूनिटी मेडिसिन) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है उनकी अर्हता की जांच विभाग द्वारा ऑनलाइन की जाएगी। जांच के उपरांत अर्ह छात्रों को लॉगइन के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। छात्र 23 अक्तूबर तक फीस जमा कर सकते हैं।
Comments...
Write Your Comment