iOS 14.2 से मिला हिंट, iPhone 12 के साथ नहीं मिलेंगे इयरफोन्स: रिपोर्ट Apple iPhone 12 सीरीज अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. .
iOS 14.2 से मिला हिंट, iPhone 12 के साथ नहीं मिलेंगे इयरफोन्स: रिपोर्ट Apple iPhone 12 सीरीज अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार अगले महीने iPhone 12 आ रहा है और बॉक्स से इयरफोन्स हटाए जा सकते हैं. iOS 14.2 में सप्लाईड इयरफोन्स का नहीं है ज़िक्र रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार ऐडेप्टर भी नहीं मिल सकता है. क्या इस बार नए iPhone यानी iPhone 12 सीरीज़ के साथ कंपनी इयरफोन्स भी नहीं देगी? इस तरह की रिपोर्ट पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर है. बताया जा रहा है कि इस बार कंपनी iPhone 12 सीरीज़ के साथ बॉक्स में EarPods नहीं देगी.
इतना ही नहीं, ये भी चर्चा है कि इस बार बॉक्स में चार्जिंग ऐडेप्टर भी नहीं दिया जाएगा. इसमें कितनी सच्चाई है वो तो आने वाले समय में साफ़ होगा. लेकिन इससे पहले iOS 14.2 के अपडेट से भी कुछ हिट्स मिल रहे हैं.
Macrumours की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ iOS 14.2 से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार iPhone 12 के साथ कंपनी इयरफोन्स बॉक्स में नहीं देगी.
इस रिपोर्ट में iOS 14.2 के एक कोड का हवाला दिया गया है. iOS 14 और इससे पहले के वर्जन के कोड में लिखा होता था कि RF एनर्जी एक्सपोज़र को कम करने के लिए सप्लाइड हेडफोन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
लेकिन नए वर्जन यानी iOS 14.2 में सप्लाईड इयरफोन्स का ज़िक्र नहीं है. यहां सिर्फ़ ये लिखा है कि RF एनर्जी एक्सपोज़र को कम करने के लिए हैंड्स फ़्री ऑप्शन, बिल्ट इन स्पीकरफ़ोन, हेडफोन्स या इसी तरह के एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऐपल की इंटर्नल ख़बरों का ट्रैक रखने वाले ऐपल अनालिस्ट Ming Chi Kuo ने भी कहा था कि iPhone 12 मॉडल्स के साथ बॉक्स में EarPods यानी स्टॉक इयरफोन्स नहीं मिलेंगे.
बहरहाल इन दिनों कई स्मार्टफोन कंपनियाँ फ़ोन के साथ इयरफोन्स नहीं देती हैं. लेकिन वो बजट सेग्मेंट के होते हैं. हालाँकि बॉक्स में चार्जिंग ऐडेप्टर नहीं देने का काम किसी कंपनी ने नहीं किया है.
ऐपल अग़र बॉक्स में इयरफोन्स और ऐडेप्टर दोनों ही नहीं देता है तो फैंस को निराशा ज़रूर होगी.
ख़ास कर भारत में, क्योंकि आईफोन यहाँ के लिए एक महँगा प्रोडक्ट है और ऐसे में अगर आईफ़ोन के अलावा कस्टमर्स को अलग से इयरफोन्स और ऐडेप्टर ख़रीदना पड़े तो फिर ये दिक़्क़त वाली बात होगी.
Comments...
Write Your Comment