मुलतानी मिट्टी को त्वचा के लिए काफी असरदार माना जाता है. यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकती है. मुलतानी मिट्टी का फैस पैक इस्तेमाल कर कील-मुंहासों की समस्या से निजात पा सकते हैं.
नींबू को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. नींबू में सिट्रस एसिड होता है, जो आपकी त्वचा को नेचुरली तरीके से चमकदार बना सकता है. नींबू के रस को पानी या शहद में मिलाकर लगाने से त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता है.
हल्दी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी के गुणों से भरपूर होती है. जो त्वचा को इंफेक्शन से बचाने के लिए मददगार मानी जाती है. हल्दी को बेसन में मिलाकर पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करने से त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता है.
Posted By :
Annapurna Nigam
(Blogger)
2021-01-21 13:40
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment