1- सबसे पहली पहचान है कि असली हींग का रंग हल्का भूरा होता है. ये गर्म घी में डालने पर फूलने लगती है और रंग हल्का लाल हो जाता है.
2- अगर आपकी हींग में कोई ऐसा बदलाव नहीं आता तो समझिए हींग में कुछ मिलावट है.
3- असली हींग को पहचानने का दूसरा तरीका है कि हींग को पानी में घोलने के बाद इसका रंग दूध के जैसा सफेद हो जाता है.
4- अगर ऐसा नहीं हो तो समझिए हींग असली नहीं मिलावटी है.
5- असली हींग को जलाने पर आसानी से जल जाती है, जबकि नकली हींग जल्दी आग नहीं पकड़ती है.
6- अगर हींग असली है तो हाछ में बहुत देर तक खुशबू रहेगी. फिर चाहें आप साबुन से भी हाथ धो लें, तो भी हींग की खुशबू बनी रहेगी.
7- वहीं नकली हींग में मिलावट के साथ-साथ हाथ छोने पर खुशबू भी चली जाती है.
8- असली हींग खानी है तो पाउडर की जगह मोटा टुकड़ा या हींग का ढेला खरीदें और घर पर पीस लें.
9- पाउडर वाली हींग में ज्यादा मिलावट पाई जाती है, इसलिए ये थोड़ी सस्ती भी होती है.
10- हींग को खुले में रखने की बजाय आप किसी टीन की डिब्बी या कांच की बोतल में स्टोर करके रखें. इससे ज्यादा खुशबू बनी रहेगी.
Posted By :
Varu bansal
()
2021-08-31 16:00
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment