Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लाखों लोग अबतक कोरोना के कारण मारे जा चुके हैं. वहीं लाखों लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा तमाम तरह के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना के पिछले 24 घंटे के आंकड़े को जारी कर दिया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से एक बार फिर लाखों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,38,439 लोग संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 3,780 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. देश में अबतक कुल 2,06,65,148 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अबतक कोरोना से 1,69,51,731 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.बता दें कि अबतक मरने वालों की संख्या 2,26,188 पहुंच चुकी है. वहीं देश में वर्तमान में कुल 34,87,229 एक्टिव मामले हैं. देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तहत 16,04,94,229 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. बता दें कि देश में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है जिसके तहत 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.
Posted By :
Varu bansal
()
2021-05-05 11:33
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment