चिली पनीर को बनाने के लिए जरूरत होगी 250 ग्राम पनीर, साथ में तेल तलने के लिए। मैदा एक से दो चम्मच, क़ॉर्न फ्लोर दो चम्मच, नमक स्वादानुसार, दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई। लहसुन चार से पांच कली लेकर बारीक काट लें। साथ में अदरक को भी बारीक काट कर किनारे रख लें। अब एक प्याज को चौकोर बड़े टुकड़ों में परत निकालकर रख लें। शिमला मिर्च एक. टमाटर, सोया सॉय एक चम्मच. रेड चिली सॉस एक चम्मच, टोमैटो सॉस दो चम्मच, व्हाइट विनेगर और तेल। सब्जियों को बड़े टुकड़ों में काटकर रख लें।
Posted By :
Annapurna Nigam
(Blogger)
2022-01-18 15:22
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Write Your Comment