जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है। यह एशिया का 10वां सबसे बड़ा पार्क है। यह लखनऊ के सबसे अच्छे और पसंद किए जाने वालों पार्कों में से एक है, जिसमें कई प्रकार के पौधों और वनस्पतियां, पक्षियों के झुंड, तालाब में मछलियां के साथ आप हरे-भरे वातावरण का अनुभव ले सकते हैं। इसकी गिनती मिनी-फॉरेस्ट के रूप में भी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर वॉकिंग और जिम भी कर सकते हैं।
हाथी पार्क लखनऊ की सबसे लोकप्रिय पार्कों में से एक है। पार्क में बच्चों के लिए कई झूले, स्लाइड और हाथी की मूर्तियां हैं। पार्क में बच्चों के खेलने के लिए बहुत खुली जगह हैं।
लखनऊ के हसनगंज में स्थित, गौतम बुद्ध पार्क हाथी पार्क के बगल में स्थित है। जोकि एक हिसाब से बच्चों और वयस्कों की पसंदीदा जगह भी है। लखनऊ का ये पार्क खिले हुए फूलों के साथ हरे-भरे लॉन में स्थित झूलों और स्लाइडों से भरा हुआ है। इसके अलावा यहां मामूली दामों पर पैडल बोटिंग भी कराई जाती है। जोकि बच्चों को बहुत पसंद आती है।
Posted By :
Varu bansal
()
2023-01-02 22:16
See Author's other Published Topics
Peoples
Peoples
Comments...
Mahesh Nigam(Scientist): Very informative content...
Write Your Comment