1= हिन्दी world की लगभग 3000 languages में से एक है।
2= आक्रति या रूप के आधार पर हिन्दी वियोगात्मक या विष्लिश्ट language है।
3= भाशा-परिवार के आधार पर हिन्दी भारोपीय(Indo-European) परिवार की language है।
4= भारत में 4 भाशा-परिवार:- भारोपीय, द्रविड़, आस्ट्कि व चीनी-तिब्बती मिलते हैं।
भारत में बोलनेवालों के प्रतिषत के आधार पर भारेपीय परिवार सबसे बड़ा भाशा-परिवार हिंदी की आदि जननी संस्कृत है। संस्कृत पालि, प्राकृत भाषा से होती हुई अपभ्रंश तक पहुँचती है। फिर अपभ्रंश, अवहट्ट से गुजरती हुई प्राचीन/प्रारम्भिक हिंदी का रूप लेती है। विशुद्धतः, हिंदी भाषा के इतिहास का आरम्भ अपभ्रंश से माना जाता है।
हिंदी का विकास क्रम- संस्कृत→ पालि→ प्राकृत→ अपभ्रंश→ अवहट्ट→ प्राचीन / प्रारम्भिक हिंदी
Comments...
Write Your Comment